Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 19 जुलाई (हि.स.)। झारखंड की महत्वपूर्ण पतरातू विद्युत ऊर्जा निगम लिमिटेड की अड़चन लगभग खत्म हो गई है। ग्रामीणों के साथ प्लांट प्रबंधन के संबंध बेहतर करने के लिए रामगढ़ जिला प्रशासन ने शनिवार को अहम बैठक की। बैठक में ग्रामीणों ने अपनी बातें रखी। जिस पर प्लांट प्रबंधन और जिला प्रशासन ने भी अपना पक्ष रखा। सहमति बनने के बाद पीवीयूएनएल का काम रसदा, बालकुदरा, जयनगर और गेगदा गांव में एक बार फिर से शुरू हो जाएगा। जमीन का सर्वे, भू अर्जन, नौकरी, ठेकेदारी, प्रदूषण, फसल क्षति, विस्थापित पहचान पत्र, सहकारी समिति निर्माण जैसे मुद्दे पर गंभीरतापूर्वक चर्चा हुई और ग्रामीणों को पूर्ण रूप से सहयोग करने का आश्वासन मिला। रामगढ़ डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी भी मौजूद थे।
प्लांट शुरू करने में आ रही अड़चन पर चर्चा
बैठक के दौरान डीसी ने पतरातू प्रखंड में पीवीवीएनएल पावर प्लांट चालू करने को लेकर आ रही समस्याओं से सभी को अवगत कराया गया। इस दौरान सर्वे, भूअर्जन, नौकरी, ठेकेदारी कार्य, फसल क्षति, विस्थापित पहचान पत्र, सहकारी समिति निर्माण, फाइनेंसियल लिटरेसी, ग्रीवांस सेल निर्माण सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर पीवीयूएनएल के अधिकारियों, विधायक और संबंधित ग्राम के निवासियों के साथ चर्चा की गई।
मौके पर संबंधित गांवों के लोगों ने अपने पक्ष को सभी के समक्ष रखा गया। इस पर डीसी और पीवीयूएनएल के अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की।
बैठक के दौरान एसपी अजय कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, अपर समाहर्ता गीतांजलि कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता दीप्ति प्रियंका कुजूर, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश