Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देवरिया, 19 जुलाई (हि.स.)। वृक्षारोपण महाभियान “पेड़ लगाओ, पेड़ और पर्यावरण बचाओ : वन महोत्सव” के तहत जनपद के तहसील रुद्रपुर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि, पौधारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य केवल हरियाली को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना भी है। हमारे जीवन में वृक्षों का उतना ही महत्व है जितना हमारी मां का । जिस प्रकार मां हमें जीवन देती है, उसी तरह वृक्ष हमें प्राणवायु प्रदान करते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा आज विश्व पर्यावरण दिवस है, पूरी दुनिया पर्यावरण के कठिन चुनौतियों से जूझ रही है, ये चुनौती मनुष्य द्वारा ही निर्मित है और इसके समाधान का मार्ग भी मनुष्य को ही उठाना पड़ेगा। इन चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें प्रकृति के साथ एक समन्वय और संवाद बनाना पड़ेगा।
पुलिस अधीक्षक ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सभी अधिकारी व कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया गया। इसमें वृक्षारोपण एवं हरित क्षेत्रों का संवर्धन, जीरो प्लास्टिक इवेन्ट, कचरा पृथक्करण एवं अपशिष्ट प्रबंधन, जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन पहल, जन जागरुकता कार्यक्रम आदि पर जोर दिया गया। इस दौरान जिला वानिकी प्रभाग रुद्रपुर रेन्ज के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक