Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मोगड़ा रोड पर बस की चपेट में आने से युवक की मौत, सोजती गेट में यूनियब बैंक की छत ढही, कोई हताहत नहीं
जोधपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण पश्चिम मानसून की प्रदेश में सक्रियता से कई जिलों में हालात विकट होने लगे है। दम दबाव का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान से होकर गुजर रहा है। पिछले चार पांच दिनों से मारवाड़ में बारिश का दौर बना हुआ है। जोधपुर शहर में भी लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। देर रात से शुरू हुई बारिश का दौर शनिवार सुबह से जारी है। मूसलाधार बारिश से शहर की सडक़ें पानी से लबालब हो गई है। साथ ही पर्यटन स्थलों पर झरने बहने लगे है। शहर के राव जोधा मार्ग घोड़ाघाटी में सुबह पानी में एक युवक डूब गया। जिसे दोपहर तक रेस्क्यू कर निकालने का प्रयास जारी था। वहीं पाली रोड मोगड़ा के समीप एक बस की चपेट मेें आने से युवक की मौत हो गई। इधर शहर के सोजती गेट के समीप एक बैंक की छत भरभरा कर गिर गई। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार आगामी कुछ घंटों में पश्चिमी राजस्थान जोधपुर, बाड़मेर, पाली और आसपास भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। प्रशासन ने लोगों को पानी से दूर रहने की सलाह जारी की है।
शुक्रवार को दिन में हुई बारिश के बाद रात को फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया। रूक-रूक कर कभी तेज तो कभी रिमरिझम बारिश का दौर बना रहा। आज सुबह बारिश की झड़ी लगी रही। मूसलाधार बारिश से एकबारगी जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। शहर की सडक़ों और निचले इलाकों में घना पानी जमा हो रखा है। ग्रामीण क्षेेत्रों में यही हालात बने है। वहां भी स्कू ल जाने वाले बच्चों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। खेत खलिहान पानी से लबालब हो रखे है।
ड्रेनेज सिस्टम फेल, चहुंओर नजर आया पानी :
शहर में आज डे्रनेज सिस्टम हर से फेल नजर आया। शहर में शायद ही कोई ऐसी जगह बची हो जहां पर पानी एकत्र ना हो रखा हो। मथुरादास माथुर अस्पताल, एमजीएच के सामने, रेलवे स्टेशन के अलावा भीतरी शहर में पानी का काफी जमावड़ा देखने को मिला। जमा पानी से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
निचली बस्तियों जलमग्र हुई, सडक़ें बनी दरिया :
सुबह नौ बजे शहर में बरसात का दौर शुरू हुआ जो दोपहर मेें तेज बारिश में तब्दील हो गया। इससे सडक़ों पर पानी के नाले बहने लग गए। कई निचली कॉलोनियों में पानी जमा हो गया। जोरदार बारिश से भीतरी क्षेत्र की सडक़ें दरिया बनी नजर आई। सुबह से ही रिमझिम बरसात का दौर शुरू रहने के बाद सवा ग्यारह बजे शुरू हुई मूसलाधार बरसात ने शहर के क्षेत्रों को जलमग्न कर सरकार के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी। रोजमर्रा के कामकाज सहित आमजन के अन्य वैकल्पिक कार्यो की रफ्तार के पहिये थम से गए।
खेत खलिहान लबालब :
शहर के निकटवर्ती जोलियाली पदमसर और आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश से जगह-जगह पानी भर गया है। गांव की गलियां हो या खेत-खलिहान, हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। निकटवर्ती मणाई गांव में भी जोरदार बारिश हुई। इसके चलते खेतों में पानी भर गया है। बावड़ी इलाके में चटालिया गांव के खेतों में भी पानी भर गया है। ऐसे में किसानों को अपनी फसलों की चिंता भी सताने लगी है।
लूणी विधान सभा क्षेत्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बानियावास में पढऩे के आये छात्र छात्राओं ने स्कूल के रास्ते में करीब एक से डेढ फीट पानी भरा होने के बावजूद स्कूल की छुट्टी नहीं होने पर स्कूल जाते समय का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया।
इधर शहर के पाली रोड मोगड़ा के पास में सुबह सडक़ हादसा हो गया। बारिश के चलते एक युवक बस की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। सूचना पर बाद में विवेक विहार पुलिस मौका स्थल पर पहुंची।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश