नालंदा जिले में तमंचे के बल पर लाखों रुपए की लूट
लुट के बाद अस्त व्यस्त पीड़ित का घर


नालंदा, बिहारशरीफ 19 जुलाई (हि.स.)। नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनी गांव में शुक्रवार की देर रात्रि अज्ञात बदमाशों ने दुकानदार दंप्पति को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर 7.80 लाख की संपत्ति की डकैती कर ली। दंपती व बच्चों को जगाकर लुटेरों ने कनपटी में कट्‌टा सटा दिया था। इसके बाद हाथ व मुंह बांधकर सभी को आंगन में बिठाकर लुटेरों ने घर में घंटों लूटपाट किया। लुटेरे 3.30 लाख नगदी व 4.50 लाख का जेवर ले गया, जिसकी कुल कीमत 7.80 लाख बताई जा रही है। पीड़ित किराना दुकानदार सारे थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव निवासी रंजीत साव उर्फ कारू ने घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई है।

पीड़ित ने बताया कि वह मोहनी गांव में शिवशंकर साव के मकान में परिवार के साथ किराया पर रहते हैं। जहां वह किराना दुकान चलाते हैं। रात करीब 12:30 में छत के रास्ते आधा दर्जन बदमाश घर में दाखिल हो गया। काला गमछा से चेहरा छिपाए सभी बदमाशों के हाथ में कट्‌टा था। हथियार के बल पर बदमाशों ने परिवार को बांध दिया इसके बाद डाकाजनी की लुटेरे खाली पैर थे।

डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। एफएसएल टीम मौके से साक्ष्यों का नमूना एकत्र कर उसे जांच को ले गई। लुटेरों का टोह लेने के डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे