गड्ढे में डूबने से तीन लड़कियों की मौत, एक गंभीर घायल
नरेगा गड्ढे में डूबने से तीन लड़कियों की मौत, एक गंभीर घायल


नरेगा गड्ढे में डूबने से तीन लड़कियों की मौत, एक गंभीर घायल


अजमेर, 19 जुलाई (हि.स.)। अजमेर जिले के गेगल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम ऊंटड़ा में शुक्रवार को नरेगा के तहत खुदे गड्ढे में पानी भरने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव की चार लड़कियां जब बकरियां चरा रही थीं, तभी अचानक एक लड़की फिसलकर गहरे गड्ढे में जा गिरी। उसे बचाने की कोशिश में तीन और लड़कियां पानी में उतरीं, लेकिन तीन की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक लड़की को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया। घायल लड़की की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मण्डल अध्यक्ष महफूज खान ने दी जानकारी के अनुसार, मृतकों में 22 वर्षीय सिमरन, उसकी हमउम्र बहन बिलकिस और पड़ोस की तीसरी लड़की नाजिया शामिल हैं। इनमें से दो लड़कियां शादीशुदा थीं। बताया गया है कि चारों गांव के निकट बकरियां चरा रही थीं कि तभी बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए वे पास की एक पुलिया के पास रुकीं, जहां नरेगा के अंतर्गत खुदे एक गड्ढे में पानी भर गया था। इसी दौरान कथित तौर पर जमीन धंसकने से एक लड़की फिसलकर गड्ढे में गिर गई। उसे बचाने की कोशिश में अन्य तीन भी पानी में उतरीं।

ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने तक तीन लड़कियां गहरे पानी में डूब चुकी थीं, जबकि एक को बचा लिया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटना की पुष्टि करते हुए गेगल पुलिस थाने के सीईओ रामचंद्र ने बताया कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है तथा चौथी लड़की का उपचार अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

एक ही गांव की तीन-तीन बेटियों की असमय मौत से पूरे ऊंटड़ा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने नरेगा कार्यों में लापरवाही और बिना सुरक्षा उपायों के गड्ढे छोड़ने पर नाराजगी भी जताई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष