मेकाॅज से 16 नग तांबे का पाईप चोरी के तीन आराेपित गिरफ्तार
चोरी के तीन आराेपित गिरफ्तार


जगदलपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। जिले के थाना परपापुलिस ने मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में चोरी की वारदातको अंजाम देने वाले 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है ।इन आरोपितों में कृश टाकरी पिता गंगा घर टाकरी (23 वर्ष ) निवासी महारानी वार्ड 36 क्वाटर के पिछे जगदलपुर, अश्वनी नाग पिता स्व. सर्प नाथ नाग (32 वर्ष ) निवासी महारानी वार्ड चांदनी चौक एवं अनुराग कच्छ पिता स्व. पितांबर कच्छ (24 वर्ष ) निवासी महारानी वार्ड 36 क्वाटर शामिल हैं। आरोपितों के कब्जे से चाेरी के 16 नग तांबे का पाईप बरामद किया है ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अरूण कुमार सिन्हा पिता स्व. समरूप लाल सिन्हा निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17 जुलाई को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में लगे ऑक्सीजन प्लांट से जुड़े लगभग 30 फिट कापर पाईप को निकालकर कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जिस पर से थाना परपा में अपराध कमांक-154/2025 धारा- 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के पुलिस की टीम गठित कर मामले के अज्ञात आरोपितों के पतासाजी पर रवाना किया गया। आरोपितों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से कार्यवाही उपरांत आज शनिवार काे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे