मुखर्जी नगर से तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
पकड़े गए बांग्लादेशी की फोटो


नई दिल्ली, 19 जुलाई (हि.स.)। उत्तर-पश्चिमी जिले की विदेशी शाखा ने मुखर्जी नगर क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 14-15 जुलाई की रात को की गई।

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपित दिल्ली में बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे थे। जांच में पता चला है कि यह कबाड़ बीनने की आड़ में चोरी व अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे। इनके मोबाइल फोन से प्रतिबंधित आईएमओ ऐप की मौजूदगी और बांग्लादेशी संपर्कों की पुष्टि होने पर इनकी जांच की गई। जिसमें यह बांग्लादेश के निवासी निकले।

उत्तर-पश्चिमी जिले के डीसीपी भीष्म सिंह ने शनिवार काे जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुखर्जी नगर क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोग रात के समय घूमते हैं और चोरी जैसी वारदातों में शामिल हो सकते हैं। सूचना को पुख्ता कर जिले की विदेशी शाखा के प्रभारी इंस्पेक्टर विपिन कुमार की देखरेख में टीम गठित की गई।

टीम ने लगातार कई रातों तक मुखर्जी नगर इलाके में निगरानी रखी और अंततः 14-15 जुलाई की रात तीन संदिग्धों को धर दबोचा।

गिरफ्तारी के बाद आरोपिताें की गहन पूछताछ की गई और उनके मोबाइल डेटा की तकनीकी जांच कर उनके बांग्लादेशी कनेक्शन की पुष्टि की गई। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वे बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घुसे थे और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में कबाड़ बीनने के साथ-साथ चोरी और रात के समय अन्य अपराधों में शामिल थे। पकड़े गए आरोपितों की पहचान मोहम्मद अक़रम हुसैन (43), खोकन मोल्ला उर्फ खोकन और मोहम्मद लाल मिया हवलदार के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन फर्जी आईडी,

तीन स्मार्टफोन जिनमें प्रतिबंधित आईएमओ ऐप इंस्टॉल था बरामद किया है। पुलिस ने इनके पकड़े जाने की सूचना विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) को दे दी है। इनको डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी