Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 19 जुलाई (हि.स.)। आगामी 26 और 27 जुलाई को होने वाली सीईटी परीक्षा को लेकर जिला में 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के सफल संचालन व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
शिक्षा विभाग द्वारा भी जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों ने शनिवार को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाएं जांची। टीम ने परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक कमरे में दीवार घड़ी की उपलब्धता, निर्बाध बिजली आपूर्ति, केंद्र में स्वच्छ पीने के पानी व शौचालय की व्यवस्था, दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए व्हीलचेयर की उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं खिड़कियां व दरवाजे टूटे न हो, को भी सुनिश्चित किया।
सीईटी परीक्षा के लिए उप जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र को ओवरऑल इंचार्ज लगाया गया है। जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार को उनका सहायक लगाया गया है।
16 हजार 659 परीक्षार्थियों की बैठने की क्षमता वाले इन 64 परीक्षा केंद्रों के लिए शिक्षा विभाग की तीन अन्य टीमों का भी गठन किया गया है। एक से लेकर 21 नंबर परीक्षा केंद्रों के लिए डिप्टी डीईओ सुनीता साईं के नेतृत्व में टीम बनाई गई है।
इसी तरह 22 से 42 नंबर तक के परीक्षा केंद्रों के लिए दूसरी टीम डिप्टी डीईओ विनोद कुमार के नेतृत्व में बनाई गई है। परीक्षा केंद्र 43 से 64 तक के लिए तीसरी टीम सिरसा के बीईओ कृष्ण लाल के नेतृत्व में बनाई गई है।
उप जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि जिला स्तर पर कंट्रोल रुम भी स्थापित किया गया है, जिसका इंचार्ज आरटीई के नोडल अधिकारी अमित मनहर को लगाया गया है। उनकी टीम में तीन अन्य सदस्यों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर परीक्षा केंद्र शहर में बनाए गए हैं, लेकिन कुछ परीक्षा केंद्र शहर से बाहर भी हैं, वहां आने-जाने के लिए बसों की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर भी कंट्रोल रुम बनाया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma