निगम के नेता प्रतिपक्ष ने महापौर पर स्वच्छता अभियान के नाम पर फोटो खिंचवाने का लगाया आराेप
महापौर पर फोटो खिंचवाने का लगाया आराेप


जगदलपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। नगर पालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी ने जगदलपुर के महापौर संजय पांडे पर स्वच्छता अभियान के नाम पर फोटो खिंचवाने में व्यस्त रहने का आराेप लगाते हुए कहा कि 18 जुलाई को महापौर शहर के दो बड़े शालाओं में जाकर स्वच्छता अभियान के तहत बच्चों को जागरूक करने हेतु शाला पहुंचे। परंतु जिन शालाओं में वो गए थे, उन शालाओं में नगर निगम द्वारा किसी प्रकार की कोई साफ सफाई नहीं की गई । निगम के नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी ने कहा कि इसी तारतम्य में आज शन‍िवार को स्वयं उन शालाओं के निरीक्षण में पहुंचने पर महापौर की कथनी और करनी में साफ अंतर देखने को मिला। उन्हाेंने कहा कि जब महापौर इन शालाओं में पहुंचे तो क्या उन्हें यहां कचरा नहीं दिखा या वे फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे