डाकघर के ब्रांच पोस्टमास्टर ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी
डाकघर के ब्रांच पोस्टमास्टर ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी


--पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आत्महत्या के कारणों की शुरू की जांच पड़ताल

हमीरपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। शनिवार को राठ कस्बे के सिकंदरपुरा मोहल्ले में संदिग्ध परिस्थितियों में ब्रांच पोस्ट मास्टर का शव फांसी पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। युवक की मौत पर स्वजनों में कोहराम मच गया है।

सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय नैतिक सैनी पुत्र प्रमोद ने अपने मकान के कमरे में रस्सी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली। शनिवार को, जब स्वजनों ने युवक को फांसी पर लटका देखा तो हड़कम्प मच गया। स्वजन आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉ माजिद ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के चाचा नीरज सैनी ने बताया कि बिहूनी गांव में स्थित पोस्ट ऑफिस में पांच वर्ष से बीपीएम पद पर कार्यरत था। मृतक अविवाहित था। युवक की मौत पर दादा मूलचंद्र सैनी सहित स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि शव कब्जे में लेकर घटना की जांच कराई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा