कर्णावती नदी में डूबे युवक का शव दो दिन बाद मिला
मृतक मंजीत सिंह की फाइल फोटो


परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

मीरजापुर, 19 जुलाई (हि.स.)। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत अकोढ़ी गांव में गुरुवार शाम कर्णावती नदी में डूबे युवक का शव शनिवार सुबह मिल गया। गांव से करीब एक किलोमीटर उत्तर ब्रह्म बाबा मंदिर के पास नदी किनारे शव उतराता मिला है। युवक की पहचान मंजीत सिंह (20) के रूप में हुई है।

कोतवाल वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह शव मिलने की सूचना पर परिजन, ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्हाेंने बताया कि परिवार से पता चला है कि मृतक युवक गुरुवार शाम अकोढ़ी-बबुरा मार्ग पर बने पुल से नदी में छलांग लगाकर स्नान कर रहा था। इसी दौरान पानी में मौजूद एचटी लाइन के कटे-फटे तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतक के बड़े भाई विशाल सिंह ने कहा कि “बिजली विभाग की लापरवाही के कारण मेरे भाई की जान गई है। नदी के नीचे बिजली के खुले तार थे, जिनकी जानकारी पहले से थी, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंजीत स्नातक का छात्र था और कुशल तैराक भी बताया जा रहा है। पिता गोविंद सिंह ने आराेप लगाया है कि अगर नदी में बिजली के तार न होते तो मेरा बेटा आज जीवित होता।

कोतवाल ने बताया कि मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से नदी के पास बिजली व्यवस्था की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा