Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 19 जुलाई (हि.स.)।
गोलमुरी थाना क्षेत्र के गोल्फ ग्राउंड के सामने शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक मोहम्मद अरमान की मौत हो गई। अरमान ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 10 के निवासी थे और सेफ्टी शूज़ बेचने का काम करते थे।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वह स्कूटी चलाते हुए मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार में स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अरमान गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें टेंप्लेट अस्पताल पहुंचाया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए टीएमएच रेफर किया गया। हालांकि, देर रात इलाज के दौरान अरमान ने दम तोड़ दिया। उनकी स्कूटी का नंबर जेएच 05बीसी-3083 है। फिलहाल शव टीएमएच के शवगृह में रखा गया है और शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।
मोहम्मद अरमान अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। खासकर उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक