Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 19 जुलाई (हि.स.)। 21 जुलाई शहीद स्मरण दिवस को लेकर तृणमूल कांग्रेस की तैयारियां जोरों पर हैं। पार्टी का विशाल मंच सजकर पूरी तरह तैयार है और कोलकाता में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शुरू हो चुका है।
मालदह और मुर्शिदाबाद जिलों से बड़ी संख्या में TMC कार्यकर्ता कोलकाता पहुंच चुके हैं। इन जिलों से आए करीब 25 हजार कार्यकर्ताओं के ठहरने और अन्य जरूरी व्यवस्थाएं कसबा के गीतांजलि स्टेडियम में की गई हैं। स्टेडियम की दोनों मंजिलों पर कार्यकर्ताओं के रुकने की व्यवस्था की गई है, और पूरे मैदान को घेरकर एक विशाल हैंगर भी तैयार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कार्यकर्ता स्टेडियम में दो अलग-अलग गेटों से प्रवेश करेंगे। स्टेडियम परिसर में दो मेडिकल कैंप और एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। साथ ही, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए भोजन की व्यवस्था भी टीएमसी की ओर से की गई है।
इस बीच, कलकत्ता हाईकोर्ट ने 21 जुलाई के दिन शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अदालत ने आदेश दिया है कि सुबह 8 बजे तक जुलूस निकालने की अनुमति रहेगी, और सुबह 9 बजे के बाद जहां भी जुलूस होगा, उसे वहीं रोकना होगा।
पुलिस को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि सुबह 9 से 11 बजे के बीच कोलकाता शहर में कोई ट्रैफिक जाम न हो।
शुक्रवार को न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष ने निर्देश देते हुए कहा कि हाईकोर्ट तक जाने वाले रास्ते और उसके आसपास 5 किलोमीटर के क्षेत्र में ट्रैफिक जाम बिल्कुल न हो, यह कोलकाता पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी होगी।
हालांकि, अदालत ने यह भी स्पष्ट किया है कि 11 बजे के बाद जुलूस पहले की तरह आगे बढ़ सकते हैं।
21 जुलाई को होने वाले इस राजनीतिक कार्यक्रम को लेकर तृणमूल कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है, वहीं प्रशासन भी स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पूरी तरह सतर्क है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय