स्वयंसिद्धा राखी एवं तीज प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ
स्वयंसिद्धा राखी एवं तीज प्रदर्शनी का हुआ भव्य शुभारंभ


स्वयंसिद्धा राखी एवं तीज प्रदर्शनी का हुआ भव्य शुभारंभ


जयपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। लघु उद्योग भारती जगतपुरा इकाई की ओर से शनिवार को आयोजित दो दिवसीय स्वयंसिद्धा राखी एवं तीज प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। इस प्रदर्शनी में महिलाओं द्वारा तैयार की गई रंग-बिरंगी राखियां, सजावटी सामग्री, घरेलू उपयोगी वस्तुएँ और पारंपरिक हस्तशिल्प प्रदर्शित किए गए, जिनकी आगंतुकों द्वारा सराहना की गई। यह आयोजन अक्षरधाम खंडेलवाल हॉल अक्षय पात्र मंदिर के सामने किया गया। जिसमें स्थानीय महिला उद्यमियों की ओर से निर्मित हस्तशिल्प एवं पारंपरिक उत्पादों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जयपुर महापौर सौम्या गुर्जर उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अक्षय पात्र मंदिर समिति के उपाध्यक्ष राधा प्रिय प्रभु ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। उन्होंने महिला स्वावलंबन एवं स्थानीय कारीगरी को प्रोत्साहित करने के इस प्रयास की सराहना की।

इस अवसर पर लघु उद्योग भारती से प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र खुराना, जगतपुरा इकाई सचिव रवीना श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रिया डोडा, उपाध्यक्ष सांची राणा एवं अन्य इकाइयों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश