सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में शुरू हुई इमरजेंसी सेवा
जानकारी देते चिकित्सक


भागलपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। भागलपुर के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में शनिवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

इस मौके पर चिकित्सा महाविद्यालय के अधीक्षक डॉक्टर अभिलेश कुमार, वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर हेमशंकर शर्मा समेत कई विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहे‌ प्रेस वार्ता में यह बताया गया कि अब इमरजेंसी विभाग को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है। जहां किसी भी गंभीर रोगी को प्राथमिकता के आधार पर उपचार दिया जाएगा। बताया गया है कि चाहे मरीज किसी भी अस्पताल से रेफर होकर आए हों, उन्हें यहां बिना किसी देरी के चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएग।

फिलहाल 10 बेड की व्यवस्था के साथ इमरजेंसी सेवा की शुरुआत की गई है। इस सेवा को जल्द ही और भी विस्तारित किया जाएगा। बताया गया कि न्यूरो सर्जरी, कार्डियोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, मेथाडोलॉजी और यूरोलॉजी जैसे विभागों की नई यूनिट्स की शुरुआत भी की जा रही है। न्यूरो सर्जरी विभाग के अंतर्गत डॉक्टर मानी और डॉक्टर पंकज की दो यूनिटें प्रारंभ हो रही हैं। वहीं कार्डियोलॉजी और प्लास्टिक सर्जरी की यूनिटें भी मरीजों के लिए उपलब्ध होंगी।

अस्पताल प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल यहां पर कैंसर का इलाज नहीं किया जाएगा। लेकिन अन्य सभी गंभीर बीमारियों के इलाज की पूर्ण सुविधा होगी। विशेष रूप से गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू में 24 घंटे एक चिकित्सक की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। जिससे इमरजेंसी स्थिति में भी त्वरित चिकित्सा सहायता दी जा सके। यदि किसी कारणवश हॉस्पिटल में बेड की उपलब्धता समाप्त हो जाती है, तो रोगियों को मायागंज अस्पताल में रेफर किया जाएगा, ताकि किसी भी मरीज का इलाज बाधित न हो। यह पहल भागलपुर वासियों के लिए चिकित्सा क्षेत्र में एक बड़ी राहत लेकर आई है। सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की यह नई व्यवस्था मरीजों को बेहतर और त्वरित इलाज देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर