सिरसा:मोटर चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपी।


सिरसा, 19 जुलाई (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने समर्सिबल मोटर चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 13 समर्सिबल मोटरें, एक गैस कटर, एक ऑक्सीजन सिलेंडर तथा चोरी में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किए गए हैं।

डीएसपी ऐलनाबाद संजीव कुमार ने शनिवार को बताया कि 14 जुलाई को निर्मल सिंह पुत्र जंगीर सिंह निवासी गांव ओटु ने शिकायत दी थी कि उसकी दुकान के ताले काटकर अज्ञात लोग रात के समय लगभग 15-20 पुरानी समर्सिबल मोटरें चोरी करके ले गए। शिकायत पर थाना रानियां में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार द्वारा की गई। जांच के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण करके सीन ऑफ क्राइम टीम की मदद से साक्ष्य एकत्रित किए गए तथा साइबर सेल की सहायता ली गई। उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने घग्घर बाईपास पर एक संदिग्ध वाहन को रोका, जिसमें 13 समर्सिबल मोटरें व अन्य उपकरण गाड़ी सहित बरामद हुए। मौके से तीन युवकों को काबू किया गया, जिनकी पहचान राजेंद्र सिंह पुत्र काला सिंह निवासी बामणवाला प्लॉट जिला फतेहाबाद, गुरजंट सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी सहेदापाला, जिला मानसा व जगसीर सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी बामणवाला जिला फतेहाबाद के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात स्वीकार की। तीनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उन्हाेंने बताया कि पूछताछ में चाेरी की अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma