विषय स्वीकृत न होने से छात्रों को परेशानी
राजकीय महाविद्यलय मासी - अल्मोड़ा


अल्मोड़ा, 19 जुलाई (हि.स.)। राजकीय महाविद्यलय मासी में बीए में भूगोल सहित अन्य विषय स्वीकृत न होने से विद्यार्थियों को इन विषयों की पढ़ाई के लिए दूसरे कॉलेजों का रूख़ करना पड़ता है। इससे उन्हें काफी परेशानी होती हैं।

साल 2001 में मासी में राजकीय महाविद्यालय का संचालन शुरू हुआ था। कॉलेज खुलने के बाद क्षेत्र के युवाओं को बेहतर शिक्षा मिलने की उम्मीद थी, लेकिन युवाओं को अभी भी यहां उच्च शिक्षा का पूरा लाभ नहीं मिल रहा है। कारण यह है कि यहां स्नातक स्तर पर पूरे विषय ही नहीं हैं।

महाविद्यालय से बीए में हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, इतिहास, शिक्षाशास्त्र विषयों की पढ़ाई तो होती है। लेकिन, भूगोल, गृह विज्ञान, समाजशास्त्र जैसे विषय यहां स्वीकृत नहीं है।

इस कारण विद्यार्थियों को इन विषयों की पढ़ाई के लिए अन्य महाविद्यालयों या फिर जिला मुख्यालय स्थित एसएसज़े परिसर का रूख करना पड़ता है।

कई बार यहां भी सीटें फुल हो जाती है, इसके बाद उन्हें हल्द्वानी की दौड़ लगानी पड़ती है। आर्थिक रूप से कमजोर छात्र बाहर जाकर पढ़ाई का खर्चा उठाने में सक्षम नहीं होते, इस कारण यह कॉलेज में संचालित विषयों की ही पढ़ाई करने को मजबूर होते हैं।

प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय चौखुटिया एके शुक्ला ने बताया कि

समाजशास्त्र विषय खोलने का प्रस्ताव उच्च शिक्षा निदेशालय को भेजा गया है। महाविद्यालय के पास अपना भवन नहीं है। भवन बनने के बाद अन्य विषयों के प्रस्ताव भी भेजे जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI