नगर पंचायत बनगांव में खेल क्लब गठित, नवल कुमार झा अध्यक्ष व सचिव बने सुमन कुमार खां
खेल क्लब गठित


सहरसा, 19 जुलाई (हि.स.)। जिले के कहरा प्रखंड स्थित नगर पंचायत बनगांव के सभागार में खेल क्लब के गठन हेतु शनिवार को एक विशेष बैठक आयोजित की गई,जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत वनगांव के कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव कुमार ने की। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत बनगांव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में खेल क्लब हेतु अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव किया गया।

चुनाव प्रक्रिया में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष के लिए नवल कुमार झा, सचिव के लिए सुमन कुमार खां एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु महेश कुमार का चयन सर्वसम्मति से किया गया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवल कुमार झा एवं सचिव सुमन कुमार खां ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन एवं छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए खेल क्लब का गठन किया है।इसके अंतर्गत भारतीय खेल को उजागर करने के लिए पारम्परिक खेल का आयोजन किया जाएगा।वही खेल मे अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल एवं पुरस्कृत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा अब खिलाड़ियों को नौकरी भी दी जा रही है।ऐसे में अब खेल के माध्यम से भी अपना कैरियर बना सकते है।इस बैठक मे पारस कुमार झा,निर्मल मिश्र,अजय कुमार मिश्र, सच्चिदानंदजी, चंदन कुमार झा, कार्तिक ठाकुर, चंदन कुमार, शंकर ठाकुर एवं खेल प्रेमी, समाजसेवी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार