Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 19 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी
टेस्ट (सीईटी) परीक्षा की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। यह परीक्षा 26 और 27 जुलाई
को आयोजित की जाएगी, जिसमें ग्रुप-सी के विभिन्न पदों के लिए लगभग 13 लाख अभ्यार्थी
भाग लेंगे। आयोग ने सभी जिलों के अनुसार परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है, ताकि
अभ्यार्थियों को समय रहते परीक्षा की जानकारी प्राप्त हो सके।
परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों को उनके गृह जिलों
से बाहर के परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। सोनीपत जिले के अभ्यार्थियों को गुरुग्राम
और कुरुक्षेत्र जिलों में परीक्षा देनी होगी। इसके लिए उन्हें समय पर पहुंचाने हेतु
राज्य सरकार द्वारा लगभग 8000 फ्री बसों की व्यवस्था की गई है, लेकिन इस सुविधा का
लाभ लेने के लिए अभ्यार्थियों को एडवांस ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराना होगा।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट
पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से की जा सकती है। अभ्यार्थियों को मोबाइल नंबर, रोल नंबर,
लिंग, यात्रा, स्थान और परीक्षा केंद्र की जानकारी भरनी होगी, जिसके बाद ओटीपी सत्यापन
द्वारा रजिस्ट्रेशन पूरा होगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी—पहली पाली सुबह 10:00 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी
पाली दोपहर 3:00 बजे से 4:45 बजे तक होगी। आयोग ने आवेदकों से अपील की है कि वे समय
रहते बस सेवा के लिए पंजीकरण कर लें, ताकि परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई बाधा न
आए। इस बार की परीक्षा प्रणाली को अधिक सुव्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य
से यह कदम उठाए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना