सोनभद्र में चोरों ने एक रायफल और सौ से अधिक कारतूस उड़ाया
इमेज


सोनभद्र, 19 जुलाई (हि.स.)। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर उसमें रखा एक रायफल और 100 से अधिक कारतूस चोरी कर लिए हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया की राबर्ट्सगंज नगर के अंबेडकर नगर मोहल्ले में लल्लन सिंह व भूपेंद्र सिंह किराए के मकान में अपना कार्यालय बनाये हुए थे। यह लोग जिला पंचायत में ठेकेदारी का काम करते हैं। शुक्रवार की शाम दोनों लोग आफिस में मौजूद थे और हथियार कमरे में रखकर कहीं बाहर चले गए, लेकिन रात में वे वापस नहीं लौटे। शनिवार सुबह पड़ोसियों ने दो कमरों के ताले टूटे देखकर इसकी सूचना लल्लन सिंह और पुलिस को दी।

सूचना के बाद सीओ नगर डा.चारू द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल कर निरीक्षण किया। उधर घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने एएसपी अनिल कुमार व सीओ नगर डा.चारू द्विवेदी के नेतृत्व में चार टीमें गठित कर दिया है।

पुलिस टीम चोरी किए गए सामानों को बरामद करने में जुट गई है। राबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि चोरी के मामले में पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी