Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कटिहार, 19 जुलाई (हि.स.)। जिले के रोशना थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 412 ग्राम स्मैक और एक मोबाईल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर कृतनारायण (58 वर्ष) पिता मैदी पोद्यार ग्राम बारसोई जिला कटिहार के निवासी है।
इस संदर्भ में रोशना पुलिस ने बताया कि तस्कर के पास से बरामद स्मैक का अनुमानित मूल्य लगभग 5 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि रोशना थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पश्चिम बंगाल (मालदा) की ओर से रोशना होते हुए कटिहार आ रहा है। पुलिस बल ने महानंदा चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया और तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह