Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 19 जुलाई (हि.स.)। जिला के कालांवाली शहर में रेलवे फाटक पर पुलिस द्वारा नाका लगाने पर दुकानदार विरोध में उतर आए हैं। दुकानदारों ने शनिवार को एकत्रित होकर रोष जाहिर किया और नवनिर्वाचित नगर पालिका प्रधान महेश झोरड़ को मौके पर बुलाकर इसे हटवाने की मांग की।
दुकानदार हीरा लाल अरनेजा, टोनी, लक्की गोयल, कपिल अरोड़ा, विक्की अरोडा, हनीश जैन, रिंकू गर्ग ने बताया कि कालांवाली पुलिस की ओर से हमारी सुरक्षा के लिए रेलवे फाटक पर ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई है।
वह वहां वाहनों के चालान काटती है। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के चालान काटने से उन्हें कोई इतराज नहीं है, लेकिन पुलिस टीम के दिनभर एक जगह पर खड़े रहने के कारण पुलिस के डर से पुरानी मंडी में कोई भी ग्राहक नहीं आ रहे। ग्राहक न आने के कारण उनका व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया है।
उन्होंने बताया कि वे छोटे दुकानदार हैं और किराये पर दुकान लेकर अपना काम कर रहे हैं। पुलिस नाका लगने के बाद उनका व्यापार ठप हो गया है।
उल्लेखनीय है कि कालांवाली पुरानी मंडी व नई मंडी दो हिस्सों में बंटी हुई है। इन दोनों को जोड़ने का काम रेलवे फाटक करता है। शहर के मध्य स्थित रेलवे फाटक से ही रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। इसी पर कालांवाली पुलिस ने कई जवान तैनात कर रखे हैं और अस्थाई पुलिस नाका लगाकर वाहनों की जांच की जाती है।
दुकानदारों ने कहा कि माना पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए लगाई गई है, लेकिन यदि दुकानदारी में घाटा पड़ रहा है तो ऐसी सुरक्षा के भी क्या मायने। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी समस्या का जल्द कोई उचित समाधान नहीं निकला तो पुरानी मंडी के सभी दुकानदार अपनी दुकानों को ताला लगाकर प्रशासन को चाबियां सौंप देंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma