हिसार : ग्राम पंचायत कालीरावण ने गांव के तीन सरकारी स्कूलों को 25 बड़े कूलर दिए
कूलरों के साथ बैठे सरपंच प्रतिनिधि रवि सिवाच व अन्य।


हिसार, 19 जुलाई (हि.स.)। अग्रोहा खंड के गांव कालीरावण की पंचायत ने गांव के तीनों सरकारी स्कूलों राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय व राजकीय प्राइमरी विद्यालय को 25 बड़े थार कूलर भेंट किये। सरपंच प्रतिनिधि रवि सिवाच ने शनिवार काे पूरी पंचायत टीम के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में कूलरों का बटन चलाकर स्कूल स्टॉफ को कूलर भेंट करते हुए स्कूलों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

ग्राम पंचायत, कालीरावण की इस अनूठी व ऐतिहासिक पहल पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के इंचार्ज मुंशीराम ने गांव के सरपंच प्रतिनिधि रवि सिवाच का विद्यालय की ओर से स्वागत करते हुए बच्चों के प्रति उनकी सेवा भावना की सराहना की। राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के मुखिया घनश्याम ने कन्या उच्च विद्यालय को 10 कूलर व दो इन्वर्टर बैटरी देने पर सरपंच प्रतिनिधि रवि सिवाच व पूरी ग्राम पंचायत टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर तीनों स्कूलों के स्टॉफ सदस्यों, एसएमसी सदस्यों, बच्चों, उनके अभिभावकों के अलावा गांव के अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर