Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 19 जुलाई (हि.स.)। मंडी जिला के राजकीय कालेज सरकाघाट में हिंदी विभाग के तत्वावधान में एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका विषय था अनुभवों के आईने में हिंदी की महत्ता। हिंदी विभाग की प्रमुख रीता देवी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता और अभिरुचि को बढ़ावा देना था। इस आयोजन में मुख्य रूप से द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि तृतीय वर्ष के छात्रों ने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार हिंदी भाषा ने उनके व्यक्तित्व निर्माण, विचार अभिव्यक्ति एवं जीवन के विभिन्न पहलुओं को दिशा दी। जबिक कार्यक्रम के द्वितीय चरण में छात्रों ने कविता, भाषण एवं निबंध के माध्यम से हिंदी की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर मंच से वक्ताओं ने हिंदी को न केवल संवाद का साधन, बल्कि संस्कृति और संवेदनाओं का संवाहक बताया। इस अवसर पर कुल 92 विद्यार्थियों ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई। जिसमें मंच संचालन विशांत शर्मा ने किया। वहीं पर कालेज की छात्रों पलक, दीक्षा रानी, मुस्कान, पूजू कुमारी ,पूजा ठाकुर, शिल्पा,शिवानी, शुभम भारती और मानसी ने अनुभवों के आईने में हिंदी विषय पर अपने विचार रखे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा