सभी सहकारी समितियों को समय से खुलवाएं : मुख्य विकास अधिकारी
विकास भवन स्थित बापू सभागार में आयोजित बैठक में संबोधित करतीं सीडीओ।


सीडीओ मृणाली अविनाश जोशी ने कृषकों को उर्वरक आपूर्ति को लेकर अधिकारियों एवं उर्वरक कंपनी प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

मुरादाबाद, 19 जुलाई (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने शनिवार जनपद में उर्वरकों की उपलब्धता की समीक्षा के संबंध में जनपद स्तरीय उर्वरक समिति के सदस्यों, उर्वरक कंपनी के प्रतिनिधियों एवं थोक उर्वरक विक्रेताओं के साथ बैठक की। मुख्य विकास अधिकारी ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता को निर्देश दिए कि वे सभी सहकारी समितियों को समय से खुलवाएं तथा उर्वरक की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराएं।

विकास भवन स्थित बापू सभागार में आयोजित बैठक में सीडीओ ने कहा कि यदि कोई उर्वरक विक्रेता जनपद से बाहर के कृषक अथवा रिटेलर को उर्वरक की बिक्री करता हुआ पाया जाए तो संबंधित पर उर्वरक (अकार्बनिक कार्बनिक या मिश्रित) नियंत्रण आदेश 1985 एवं उर्वरक परिसंचालन नियंत्रण आदेश 1973 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी निजी उर्वरक विक्रेताओं के उर्वरक बिक्री केंद्रों पर भी उर्वरक आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए समस्त सहकारी एवं निजी विक्रेताओं से पीओएस के माध्यम से कृषक की जरूरत व फसल के आधार पर उर्वरक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में खरीफ के लक्ष्यों के सापेक्ष उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है।

बैठक में उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला प्रबंधक पीएसएफ, अपर जिला सहकारी अधिकारी, सचिव जिला सहकारी बैंक, उप क्षेत्र प्रबंधक इफको तथा उर्वरक कंपनी प्रतिनिधि एवं थोक उर्वरक विक्रेता गण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल