Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इंडिया गठबंधन पर भी बोला हमला
बरेली, 19 जुलाई (हि.स.) । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर प्रदेश में जो घटनाएं हो रही हैं, वे किसी साजिश का हिस्सा हो सकती हैं और इसके पीछे सपा की सोच काम कर रही है। शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चेंज ओवर कार्यक्रम और भाजपा पार्षद आरेंद्र अरोड़ा के आवास पर सांत्वना देने पहुंचे चौधरी सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ी है, लेकिन कुछ लोग जानबूझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस जांच कर रही है, इसलिए अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन इन घटनाओं को सामान्य नहीं माना जा सकता।
सपा और इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना
चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव और उनकी पार्टी की सोच शुरू से हिंदू विरोधी रही है। ऋषि-मुनियों और कांवड़ यात्रा को लेकर दिए गए उनके बयान इसका प्रमाण हैं। उन्होंने इंडिया गठबंधन को अवसरवादी और स्वार्थियों का बेमेल गठजोड़ बताया और कहा कि इस गठबंधन की विचारधारा भी हिंदू विरोध से ग्रसित है।
कानून व्यवस्था पर योगी सरकार सख्त
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज है और किसी को भी अराजकता फैलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। योगी सरकार ने हर समुदाय के पर्व-त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पहले से योजनाबद्ध तैयारियां की हैं। सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है, लेकिन किसी की आस्था को चोट पहुंचाना स्वीकार नहीं होगा।
शिक्षक की कविता पर जताई आपत्ति
पत्रकारों ने जब शिक्षक रजनीश गंगवार की वायरल कविता “कांवड़ लेने मत जाना तुम, ज्ञान का दीप जलाना” का जिक्र किया तो चौधरी ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि भारत विविध आस्थाओं का देश है और सभी को अपने धर्म के अनुसार जीवन जीने का अधिकार है। किसी भी धर्म की भावना को चोट पहुंचाना निंदनीय है। कुछ लोग जानबूझकर विवाद खड़ा करते हैं, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, डॉ. विनोद पागरानी समेत कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार