समस्तीपुर महिला थाना प्रभारी व एसआई पुतुल कुमारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
महिला थाना प्र भारी काे पुलिस ले जाती


पटना, 19 जुलाई (हि.स.)। बिहार के समस्तीपुर जिले में निगरानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए समस्तीपुर महिला थाना प्रभारी व एसआई पुतुल कुमारी काे घूस लेते रंगे हाथाें पकडा है। विजिलेंस की टीम ने पुतुल कुमारी को 20 हजार रूपये घूस लेते गिरफ्तार किया है।

महिला थाना प्रभारी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छतौना गांव के राजीव रंजन से मारपीट के एक मामले में रिश्वत ले रही थी। पुतुल कुमारी के साथ उनके ड्राइवर को भी रिश्वत लेते दबोचा गया है। निगरानी डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि राजीव रंजन ने थाने में लिखित शिकायत की थी, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई की। महिला थाना अध्यक्ष और उनके ड्राइवर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।इस मामले में आगे की जांच और कार्रवाई की जा रही है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी