रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष बने राजेंद्र ,आदित्य को मिला सचिव का ताज
नवनिर्वाचित पदाधिकारी


नवादा, 19 जुलाई (हि.स.)। रोटरी इंटरनेशनल जिला 3250 के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन डॉ बिंदु सिंह ने कहा है कि पीड़ित मानवता की सेवा ही दुनिया का सबसे बड़ा धर्म है, जिसे रोटरी क्लब के सदस्य सदा निभाते आए हैं । रोटरी क्लब विश्व में मानवता के कल्याण के लिए काम करने वाला एक बड़ा संस्थान है। वे शनिवार को रोटरी इंटरनेशनल नवादा के 26 वां स्थापना दिवस के अवसर पर विचार व्यक्त कर रहे थे ।

माैके पर रोटरी क्लब ऑफ़ नवादा के रोटेरियन राजेंद्र प्रसाद को अध्यक्ष पद एवं रो आदित्य को सचिव का पद दिया गया ।रोटेरियन पीयूष को कोषाध्यक्ष का पद दिया गया। इस अवसर पर 10 नए सदस्यों ने सदस्य ग्रहण की ।इसमें गोपाल प्रसाद ,डॉक्टर पुष्कर चंद्र ,डॉक्टर पी एस चौधरी ,डॉक्टर प्रेम प्रकाश, जितेंद्र प्रसाद ,ऋषि सिन्हा, शैलेश कुमार ,उमेश कुमार ,शिव शंकर कुमार एवं प्रहलाद कुमार ने सदस्यता लेकर मानव सेवा के लिए शपथ लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा रोटेरियन की भूमिका अहम रही। इसका नेतृत्व रोटेरियन श्याम अग्रवाल ने किया। उनके सहयोगी की भूमिका में सौरव अग्रवाल ,रोटेरियन गौरव ,रोटेरियन राकेश कुमार की भूमिका सराहनीय रही ।रोटेरियन नीरज लोहानी के साथ रोटेरियन पंकज कुमार रोटेरियन मनोज कुमार रोटेरियन पंकज झुनझुनवाला की भूमिका सराहनीय इस कार्यक्रम में पड़ोसी क्लब के सदस्यों ने भी अपना अपना समय निकालकर आए और नवादा सदस्यों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा नए अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष को वर्ष 2025 26 को को यादगार वर्ष मनाने की बधाई दी, जिसमें रोटरी क्लब शेखपुरा सेंट्रल के पूर्व असिस्टेंट गवर्नर डॉक्टर आरपी सिंह ने अपने साथियों के साथ उपस्थित होकर अध्यक्ष सचिव को बधाई दी ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन