पत्थर फेंकने के बवाल पर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में 50 वर्षीय अधेड़ की मौत
Mritak


पश्चिम चम्पारण(बगहा),19 जुलाई(हि.स.)। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के जमादार टोला गांव में पत्थर फेकने के हुए बवाल पर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल व्यक्ती को बेहतर इलाज के लिए बेतिया लेकर जा रहे थे,लेकिन अधेड़ ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

मृतक जमादार टोला निवासी धर्मनाथ प्रसाद उम्र 50 वर्ष है। इस घटना की जानकारी चौतरवा थाना की पुलिस को मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक के चचेरे भाई शंभू प्रसाद समेत अन्य परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम में मृतक धर्मनाथ प्रसाद समेत परिवार के सदस्य अपने दरवाजे पर बैठे थे। इसी क्रम में पड़ोसी सुभाष प्रसाद रामजी प्रसाद समेत आधा दर्जन लोगों ने अचानक हमला बोल दिया और धर्मनाथ प्रसाद को बांस के डंडा से सर पर प्रहार कर दिया।

इस हमले से धर्मनाथ प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच बचाव करने पहुंचे सबिता देवी,संजू कुमारी, मनु प्रसाद भी घायल हो गए। धर्मनाथ प्रसाद के दो पुत्र मुकेश प्रसाद, कृष्णा प्रसाद कुछ दिन पहले बाहर मजदूरी करने के लिए गए हुए हैं। पत्नी सुशीला देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। यह सभी लोग मेहनत मजदूरी कर पेट पालते है। मृतक भी मजदूरी करता था। घर की आर्थिक स्थित नाजुक है। वही प्रभारी थानाध्यक्ष ज्योति पुंज ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम बेतिया में ही कराया गया है। मृतक की पत्नी सुशीला देवी के आवेदन पर छ: लोग के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज किया गया है। आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र ही किया जायेगा।हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद नाथ तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी