Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलवल, 19 जुलाई (हि.स.)। जिले के कुसलीपुर गांव के पास शनिवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, मथुरा के जनकपुरी इलाके से छह लोग वैगन-आर कार में सवार होकर कुसलीपुर गांव में एक शोकसभा में शामिल होने जा रहे थे। तभी कुसलीपुर के निकट एक तेज रफ्तार कैंटर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जांच अधिकारी ने शनिवार काे बताया किमृतकों की पहचान कृष्णा देवी (49), पत्नी निरंजन सिंह और गिरधारी (52), पुत्र तेजपाल सिंह के रूप में हुई है। घायलों में प्रेमसुधा उर्फ पूनम (42), निरंजन (52) और शीला देवी (58) शामिल हैं, जिन्हें गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सभी घायलों को पहले पलवल के नागरिक अस्पताल लाया गया था। वहीं, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। पुलिस ने मौके से कैंटर को कब्जे में ले लिया है, हालांकि उसका चालक हादसे के बाद फरार हो गया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग