Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 19 जुलाई (हि.स.)। नैनीताल की आदर्श रामलीला एवं जन कल्याण समिति सूखाताल द्वारा शनिवार को वर्ष 2025 की रामलीला की तालीम यानी अभ्यास का रामभक्तों के साथ सामूहिक सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ व आरती के साथ विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष गोपाल रावत, महासचिव रितेश साह, उपाध्यक्ष हेम लता पांडे, सावित्री सनवाल, सभासद गजाला कमाल, विक्रम रावत, प्रेमा साह, लता मेहरा, गीता रावत, भूमिका पंत, मुकेश धस्माना, सरोज बिष्ट, हेमा साह, हंसा पंत, पूनम बिष्ट, नीलू भट्ट, कमला सजवाण, समीर अली, करण, ललित साह, उमा साह, विनीता साह, गीता भट्ट, बीना पांडे, मधु तिवारी, बिमला कांडपाल, संगीता प्रकाश, बीना कांडपाल, किरण वशिष्ठ व राखी सहित समिति के सभी सदस्य व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा व भक्ति के इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी