Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 19 जुलाई (हि.स.)। शहर में चोरी और छिंतई की वारदातों से आतंक मचाने वाला कोढ़ा गैंग का पर्दाफाश हो गया है। रामगढ़ थाना प्रभारी पीके सिंह ने कुख्यात कोढ़ा गैंग के सरगना रामकुमार यादव उर्फ अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वह अपने एक साथी के साथ रांची रोड रेलवे स्टेशन पर किसी वारदात को अंजाम देने पहुंचा था। इसी दौरान उसे गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही। इस मामले की जानकारी शनिवार को रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने प्रेस वार्त्ता कर दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कोढ़ा गैंग के सरगना राम कुमार यादव के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, तीन खोखा, नाइन एमएम का दो जिंदा गोली, चोरी किए गए सोने के चेन का टूटा हुआ हिस्सा, चोरी की बाइक, मास्टर चाभाी बरामद हुआ है।
पुलिस को देखकर भागने का प्रयास
एसपी अजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात कोढा गैंग के सरगना रामकुमार यादव उर्फ अमन कुमार अपने दोस्त राहुल कुमार यादव के साथ रांची रोड रेलवे स्टेशन पहुंचा था। उन लोगों के पास हथियार थे, इसलिए किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की योजना बना चुके थे। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली छापेमारी शुरू हुई । पुलिस टीम को देखकर काले रंग के अपाचे बाइक पर बैठकर राम और राहुल भागने लगे। पुलिस ने उस बाइक का पीछा किया। इसी दौरान इफको गेट के पास बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में राम यादव जख्मी हो गया। बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति जंगल झाड़ी का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।
कोढ़ा गैंग अब दूसरे राज्य में बेंचता है चोरी का सामान
एसपी अजय कुमार ने बताया कि कोढ़ा गैंग ने अपने अपराध के तरीके में कुछ बदलाव किया है। पहले गैंग के सदस्य चोरी और छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने के बाद लोकल मार्केट में ही उसे बेचते थे। लेकिन अब उन्होंने अपने संगठित अपराध के सदस्यों को और अधिक सतर्कता बरतना सिखा दिया है। गैंग के कुछ सदस्य सिर्फ चोरी और छिनतई करते हैं और उसके दूसरे सदस्य चोरी का सामान लेकर तत्काल दूसरे प्रदेश में चले जाते हैं। इस वजह से सामान की बरामदगी होना मुश्किल हो जाता है। दूसरे प्रदेश में जाते ही चोरी का सामान बड़ी आसानी से बेंच देते हैं।
पटना से चुराा बाइक, रामगढ़ में महिलाओं का छीन रहे थे चेन
रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि रामकुमार यादव और उसके साथियों ने मिलकर पटना से बाइक चोरी की थी। उनके पास अपाचे बाइक बीआर 01 जेए 6454 बरामद हुआ है। लेकिन उनके निशानदेही पर दो फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा 2000 रुपए, मास्टर की, रिंच भी मिला है। जांच के दौरान आज यह स्पष्ट हुआ की अपाचे बाइक भी चोरी की ही है।
कटिहार से आकर झारखंड में मचा रहे आतंक
बिहार राज्य के कटिहार जिला अंतर्गत कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला जुराबगंज निवासी रामकुमार यादव ने दहशत की कहानी भी बयां की। वे लोग बिहार से झारखंड आकर यहां आतंक मचा रहे हैं। उनके गैंग में कई लोग हैं जिनकी भूमिका भी पहले से ही तय रखी गई है। झारखंड में गोविंदपुर, कोडरमा, बोकारो के सेक्टर-चार, मांडू, कुज्जू, रामगढ़ और गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र में राम यादव कई वारदातों में शामिल रहा है।
कोढ़ा गैंग ने गोरियारी बाग और थाना चौक में भी महिलाओं को शिकार बनाया। राह चलती महिलाओं के गले से चेन छीनकर वे भाग निकलते थे। पूछताछ के दौरान रामगढ़ थाना क्षेत्र में चोरी और छिनतई की कई वारदातों में राम यादव ने अपने संलिप्तता स्वीकार की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश