समस्तीपुर स्टेशन पर दिव्यांग, बुजुर्ग व महिला यात्रियों को परेशानी से अब जल्द ही निजात
समस्तीपुर स्टेशन पर  दिव्यांग, बुजुर्ग व महिला यात्रियों को परेशानी से अब जल्द ही निजात


समस्तीपुर, 19 जुलाई (हि.स.)।

समस्तीपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर यात्रा के दौरान दिव्यांग, बुजुर्ग व महिला यात्रियों को होने वाली परेशानी से अब जल्द ही निजात मिलेगी।

ऐसे यात्रियों को स्टेशन के एक छोड़ से दूसरे छोड़ तक जाने या एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक ले जाने के लिये अब बैटरी चालित कार की सुविधा बहाल की जायेगी। पहले चरण में रेलमंडल के तीन प्रमुख स्टेशन समस्तीपुर, दरभंगा व सहरसा स्टेशन पर यह सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

इसके लिये मंडल रेल प्रबंधक वाणिज्य ने दो-दो बैटरी चालित कार की आपूर्ति, संचालन व अनुरक्षण के लिये ई-निविदा निकाली है। बता दें कि दिल्ली, लखनऊ, मुंबई सहित अन्य बड़े स्टेशनों व एयरपोर्ट पर अब तक यह सुविधा मिलती थी। इससे यात्री कार में बैठ कर अपने सामान सहित सुलभ आवाजाही कर सकते हैं।

यह सुविधा बहाल होते ही अब यात्रियों को लगैज ढ़ोने के लिये कुली या किसी अन्य का सहारा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उन्हें पैदल भी नहीं चलना पड़ेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय