Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अजमेर, 19 जुलाई(हि.स.)। उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल स्थित दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल के कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग प्रक्रिया 20 जुलाई से प्रारंभ की जा रही है, जिसके चलते अजमेर मंडल से संचालित कई ट्रेनों के संचालन में अस्थायी परिवर्तन किए गए हैं।
रेल प्रशासन के अनुसार, इस कार्य के चलते कई ट्रेनें पूरी तरह रद्द, कुछ मार्ग परिवर्तित तथा कुछ आंशिक रूप से रद्द रहेंगी।
रेलवे के अनुसार 12215/12216 दिल्ली सराय - बांद्रा टर्मिनस: 23-28 जुलाई, 19337/19338 इंदौर - दिल्ली सराय: 20, 21, 27, 28 जुलाई, 20913/20914 राजकोट - दिल्ली सराय: 24-25 जुलाई, 20937/20938 पोरबंदर - दिल्ली सराय: 22, 24, 26, 28 जुलाई, 20983/20984 भुज - दिल्ली सराय: 25-26 जुलाई, 22949/22950 बांद्रा टर्मिनस - दिल्ली सराय: 23-24 जुलाई, 22985/22986 उदयपुर सिटी - दिल्ली सराय: 27 जुलाई पूरी तरह रद्द रहेगी।
इसके अलावा 12414/12915/12916 जम्मूतवी/साबरमती - दिल्ली, 14312/14321/14322 भुज - बरेली, 15715, 19270, 19565/66, 19601, 20940, 20963/64 समेत कुल 14 ट्रेनें के मार्ग परिवर्तित किएगए हैं। इन ट्रेनों का संचालन पटेल नगर, दया बस्ती, दिल्ली किशनगंज, नई दिल्ली आदि वैकल्पिक मार्गों से किया जाएगा।
वहीं 12065/12066 अजमेर-दिल्ली शताब्दी: 21, 22, 23, 25, 26, 28 जुलाई को केवल अजमेर–दिल्ली कैंट तक ही चलेगी तथा 20473/20474 दिल्ली सराय–उदयपुर एक्सप्रेस: 20 से 28 जुलाई तक दिल्ली कैंट तक ही संचालित होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष