Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रेवाड़ी, 19 जुलाई (हि.स.)। रेवाड़ी सैनी सभा के प्रधान पद के लिए शनिवार को हुए चुनाव में मनोज सैनी ने रोचक मुकाबले में नवींद्र को नौ वोट से हराकर जीत हासिल की।
सैनी सभा के पांच मुख्य पदों के लिए प्रधान पद के लिए दो उम्मीदवार, उपप्रधान के लिए तीन जबकि सचिव, सहसचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए दो-दो उम्मीदवार मैदान में थे। कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कुल सात जनों ने नामांकन दाखिल किया है। उपप्रधान पद के लिए आए तीन आवेदनों में हरिसिंह सैनी ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया। हरिसिंह सैनी ने कहा कि वे नाम वापसी के लिए सैनी सभा गए थे, लेकिन तय समय से कुछ देर लेट पहुंचे तो चुनाव अधिकारी ने उनका नाम वापस नहीं लिया। वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।
प्रधान पद पर मनोज सैनी चुने गए, उपप्रधान पद के लिए रामसिंह ने गिरधारी को 14 वोट से हराया। सचिव के लिए धर्मेंद्र सैनी ने मनमोहन सैनी को 23 वोट से हराया। सहसचिव के लिए सुंदरलाल ने प्रताप सैनी को 13 वोट से हराया। वहीं कोषाध्यक्ष के लिए लक्ष्मीनारायण ने सर्वेश को 13 वोट से हराया। रेवाड़ी सैनी सभा में कुल 45 कॉलेजियम के 40 वार्ड में एक-एक प्रत्याशी होने के कारण केवल पांच वार्डों में ही मतदान हुआ। पांच वार्ड का चुनाव संपन्न होने के बाद आज कॉलेजियम सदस्यों के द्वारा प्रधान व दूसरे पदों के लिए चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला