पलवल: पत्नी की प्रताड़ना से तंग युवक ने लगाया फंदा, ससुराल पक्ष पर केस दर्ज
पलवल: पत्नी की प्रताड़ना से तंग युवक ने लगाया फंदा, ससुराल पक्ष पर केस दर्ज


पलवल, 19 जुलाई (हि.स.)। जिले के शमशाबाद स्थित नई बस्ती में 27 वर्षीय युवक राकेश ने शनिवार काे घरेलू कलह और पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता मुरारी लाल की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी लक्ष्मी और उसके माता-पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, राकेश की शादी नवंबर 2023 में उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के खुशीपुर गांव निवासी लक्ष्मी से हुई थी। शादी बिना दहेज के शांतिपूर्वक संपन्न की गई थी। लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए। मृतक के पिता का आरोप है कि लक्ष्मी आए दिन छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करती और राकेश के साथ मारपीट करने लगती थी।

परिवार वालों के अनुसार लक्ष्मी ना तो घर में खाना बनाती थी और ना ही सास-ससुर की सेवा करती थी। जब कभी राकेश या घरवाले इस व्यवहार का विरोध करते, तो वह अपने माता-पिता को बुला लेती थी। बताया गया है कि लक्ष्मी के पिता भाजपा के ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी हैं और जब भी वे घर आते, तो राकेश को धमकाते और अपमानित करते थे।

कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर लक्ष्मी और उसके माता-पिता के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। युवक का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग