Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजनौर, 19 जुलाई (हि.स.)। नजीबाबाद से हरिद्वार हाईवे पर स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मोटा वाला महादेव में उप्र पुलिस द्वारा कावंड़ियों की सेवा के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा तथा एसपी सिटी संजीव बाजपेई सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने कावंड़ियों को भोजन कराया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरिद्वार से नजीबाबाद होकर जाने वाले सभी मार्गों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। जंगल के क्षेत्र में जहां रात्रि में अंधेरा होता है, उसके लिए हाई मास्क लाइट लगाई गई है। ताकि अंधेरे में कोई जंगली जानवर किसी को नुकसान न पहुंचा सके। इसके अलावा पुलिसकर्मी निरंतर मार्ग के दोनों और गस्त कर रहे हैं। गौरतलब है कि हरिद्वार से बिजनौर के नजीबाबाद नगीना धामपुर क्षेत्र से होकर मुरादाबाद तथा काशीपुर उत्तराखंड के अन्य क्षेत्रों में प्रतिदिन हजारों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेकर जाते हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा, मेडिकल, यातायात नियंत्रण की व्यापक रूप से व्यवस्था की है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र