Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 19 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत के गढ़ी बाला गांव के लगभग 116 बीपीएल परिवार महात्मा
गांधी आवास योजना के तहत स्वीकृत 100 गज के प्लॉटों पर न तो अब तक रजिस्ट्री करवा पाए
हैं और न ही उन्हें कब्जा मिला है। प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ शनिवार को ग्रामीणों
ने जिला पार्षद संजय बड़वासनिया के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया।
जिला पार्षद ने बताया कि 7 जुलाई 2024 को मुरथल यूनिवर्सिटी
परिसर में मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा बीपीएल परिवारों को कब्जाधारक के रूप में प्रमाणपत्र
दिए गए थे और जल्द ही प्लॉटों पर कब्जा दिलवाने की घोषणा भी की गई थी। लेकिन एक वर्ष
बीतने के बावजूद अधिकारी इस आदेश की अवहेलना कर रहे हैं।
बड़वासनिया ने आरोप लगाया
कि अधिकारी मुख्यमंत्री की घोषणाओं को गंभीरता से नहीं ले रहे, जिससे यह साफ है कि
प्रशासनिक स्तर पर गरीबों के हितों की उपेक्षा हो रही है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार गरीबों के लिए योजनाएं बना रही
है और भाजपा गरीबों के साथ होने का दावा कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि जरूरतमंद
परिवार अपने अधिकारों के लिए ठोकरें खाने को मजबूर हैं। अधिकारियों की मनमानी और आम
जनता की अनसुनी स्थिति अत्यंत चिंताजनक है।
प्रदर्शनकारियों ने घोषणा की कि सोमवार को वे जिला उपाध्यक्ष
कार्यालय का घेराव करेंगे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
प्रदर्शन में विजय, संदीप, राजवीर, रामरति, सुमित्रा, कविता, बबीता, रामदेव आदि ग्रामीण
शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना