Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जौनपुर,19 जुलाई (हि.स.)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान में प्रोफेसर (डाॅ) विनोद कुमार ने शनिवार को विधि संस्थान के विभागाध्यक्ष का पदभार विधिवत रूप से ग्रहण किया। पूर्व प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ. वनिता सिंह ने उन्हें पदभार सौंपा।इस अवसर पर संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार सिंह, प्रो. देवराज सिंह, मंगला प्रसाद, दिनेश कुमार सिंह, इंद्रजीत सिंह, श्रीप्रकाश यादव, प्रमोद कुमार, राजित राम सोनकर, राहुल राय, अंकित कुमार, डॉ. अनुराग मिश्रा तथा डॉ. प्रियंका कुमारी सहित अनेक शिक्षक एवं सहयोगियों ने प्रो. विनोद कुमार को शुभकामनाएं एवं बधाई दीं।पदभार ग्रहण करने के उपरांत प्रो. विनोद कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे कुलपति जी के मार्गदर्शन और सहयोगीजनाें के सामूहिक प्रयास से संस्थान में गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन और शोध की दिशा में ठोस पहल करेंगे। उन्होंने विधि संस्थान को नई दिशा देने और ऊंचाइयों तक पहुंचाने के अपने संकल्प को दोहराया।उल्लेखनीय है कि प्रो. विनोद कुमार पूर्व में पटना विश्वविद्यालय, पटना तथा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के विधि विभागों में अध्यापन एवं विभागाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभा चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव