Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ,19 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नेशनल हेराल्ड घोटाला केस में राहुल गांधी का समर्थन करने पर राबर्ट वाड्रा को आड़े हाथों लिया है।
उप मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि नेशनल हेराल्ड घोटाला केस में राहुल गांधी के समर्थन में राबर्ट वाड्रा और वाड्रा के जमीन घोटालों के समर्थन में गांधी रहते हैं। घोटालों से गांधी परिवार में बने ऐसे हालात कि दोनों ने खुल्लम-खुल्ला एक-दूसरे के कंधों पर अपना काला हाथ रखा। भ्रष्टाचार के मामले में गांधी-वाड्रा परिवार की यह मिसाल वाक़ई 'बेमिसाल' है।
केशव प्रसाद मौर्य इन दिनों लगातार गांधी परिवार पर हमलावर हैं। एक दिन पहले भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केशव प्रसाद ने लिखा था कि कथित भ्रष्टाचार समेत अन्य मामलों में ज़मानत पर विचरण करने वाले गांधी परिवार के अड़ियल नेता राहुल गांधी को जेल की बहुत याद आती है। गांधी को समझना चाहिए कि उनके परिवार की अहंकारी राजनीति के दिन अब लद चुके हैं और देश में अब कानून का राज है।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन