पानीपत में फायरिंग के चार आरोपी गिरफ्तार,पिस्तौल व कारतूस बरामद
पानीपत पुलिस हिरासत में आरोपी


पानीपत, 19 जुलाई (हि.स.)। पानीपत की चावला कालोनी में फायरिंग करने के चार आरोपियों को सीआईए वन पुलिस ने अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चारों आरोपी हिसार जिले के रहने वाले है। मौके पर आरोपियों के कब्जे से दो देसी पिस्तौल व 12 जिंदा कारतूस बरामद हुए है।

चावला कॉलोनी निवासी एक युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि दो लड़के हथियारों से लैस होकर कॉलोनी में आए और पिस्तौल से फायरिंग की। दोनों लड़कों ने मुंह को कपड़े से ढका हुआ था। फायरिंग कर दोनों लड़के बाइक लेकर खड़े अपने तीसरे साथी आरोपी के पीछे बैठकर फरार हो गए।

आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीआईए वन पुलिस टीम ने शुक्रवार शाम को मिली सूचना पर दबिश देकर चार आरोपियों को अवैध हथियारों व जिंदा कारतूस सहित पेप्सी पुल के पास से काबू किया।

पूछताछ में चारों आरोपियों ने फायरिंग करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपियों की पहचान हिसार जिले के बासं आजम शाहपुर निवासी मनीष, गुराना निवासी अशोक , खानपुर निवासी सुमित व खेदड़ निवासी अमन के रूप में हुई है।

पुलिस ने पूछताछ के बाद शनिवार को चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी अशोक व सुमित को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया व आरोपी मनीष व अमन को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा