हरियाली को बढ़ावा देना, वृक्ष लगाना हर व्यक्ति का कर्तव्य : वसुंधरा लाल
पौधारोपण करते लोग


भागलपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी के प्रांगण में शनिवार को विद्यालय के पूर्व छात्र एवं मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम भागलपुर के मेयर वसुंधरा लाल द्वारा करोटन का पौधा लगाकर प्रारंभ किया गया। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, पूर्व छात्र, मारवाड़ी युवा मंच के कार्यकर्ता, विद्यालय के आचार्य, छात्रावास के भैया द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया।

इस मौके पर भागलपुर के मेयर वसुंधरा लाल ने कहा की हरियाली को बढ़ावा देना वृक्ष लगाना हर व्यक्ति का कर्तव्य होना चाहिए। प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने कहा कि आज हमारी सबसे बड़ी समस्या यही है कि जिस पर्यावरण से हमारा जीवन पलता है, वहीं प्रदूषित होता जा रहा है। प्रदूषण की रोकथाम का उपाय लोगों के हाथ में है। अतः प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।

मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष एवं विद्यालय के पूर्व छात्र अश्विनी खटोर ने कहा कि विद्यालय में खेल के मैदान के चारों तरफ करोटन का 300 पेड़ लगाकर हरियाली लाने एवं प्रदूषण की रोकथाम का कुछ प्रयास किया गया है। इस अवसर पर मेयर वसुंधरा लाल, प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, अभिनंदन सिंह, ममता जायसवाल, अश्विनि खटोर, ॠषि बुधिया, अनुराग महाराणा, सौरभ आचार्य, अभिजीत आचार्य, दिलीप, गौरव जैन, दीपक कुमार झा, शांतनु आनंद, शशि भूषण मिश्र, गुरुदेव, अमन कुमार, रवि कुमार, पवन पंजियारा, सुबोध झा, शशिकांत गुप्ता, आभाष कुमार, रेशु चौधरी छात्रावास के भैया एवं विद्यालय के सभी आचार्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर