जुलाना में हो औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना : मोहनलाल बडौली
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली।


जींद, 19 जुलाई (हि.स.)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कहा कि हरियाणा की बेटी अपने जन्मदिन पर अपने गांव नंदगढ़ पहुंची है। जुलाना विधानसभा के लोगों ने नगर पालिका चुनाव में कमल के फूल को खिला कर विकास की शुरूआत की है। यह शुरूआत सीएम नायब सैनी के काम से हुई है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली शनिवार को गांव नंदगढ़ में आयोजित सीएम रेखा गुप्ता के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कहा कि सीएम ने जैसे हरियाणा के दिल को जीता तो उसी तरह दिल्ली की जनता का दिल रेखा गुप्ता ने जीता तो वो सीएम बनी। विकास की सौगात जो आज जुलानावासियों को मिली है, वो सराहनीय है। जुलाना के लोगों को जो सौगात मिली है, उसके लिए वो हरियाणा व दिल्ली सीएम का आभार व्यक्त करते हैं। वो मुख्यमंत्री से निवेदन करते हैं कि जुलाना विधानसभा में एक औद्योगिक ईकाई का गठन कर दें तो यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा।

सफीदों में भी औद्योगिक क्षेत्र का विकास होना है। सरकार ने अपने हर वादे को पूरा किया है। दिल्ली की सरकार ने भी अपने सौ दिन के कार्यकाल में वादे पूरे किए हैं। सौ दिन के विकास को रेखा गुप्ता जैसे लेकर आई हैं, उससे दिल्ली के लोग खुश हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा