नैनी नदी के पूल के रेलिंग से टकराई यात्री बस, हेल्पर की मौत
पूल के रेलिंग से टकराई यात्री बस


कांकेर, 19 जुलाई (हि.स.)। जिले के चारामा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में चारामा के ग्राम कंडेल के पास आज शनिवार दाेपहर 2 बजे पायल ट्रेव्लस की तेज रफ्तार बस नैनी नदी के पूल के रेलिंग से जा टकराई। इस हादसे में बस के हेल्पर की मौके पर मौत हो गई, वहीं कई यात्रियों को हल्की चोट आई है।

चारामा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस की रफ्तार काफी तेज थी। इस दाैरान मोटरसाइक‍िल सवार के सामने आ जाने से बस चालक तेज रफ्तार बस को नियंत्रित नहीं कर सका और बस पुल के रेलिंग से टकरा गई । बस के दरवाजे के पास खड़े हेल्पर को गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई, हादसे के बाद बस रेलिंग में फंस गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बस में लगभग 35 यात्री सवार थे, जिसमें कुछ यात्रियों को हल्की चोट आई है सभी को दूसरे बस से रवाना कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे