Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
डूंगरपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। जिले के दोवड़ा पंचायत समिति के ओडवाडिया ग्राम पंचायत के बेरणिया गांव में शनिवार प्रातः एक पैंथर वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि यह पैंथर पिछले एक महीने से बेरणिया और आसपास के गांवों में पालतू जानवरों का शिकार कर रहा था, जिसको लेकर वन विभाग ने कई स्थानों पर पिंजरे लगाए थे। शनिवार सुबह बेरणिया गांव में पैंथर के गुर्राने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। रेंजर यशपाल सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पाया कि एक वयस्क पैंथर पिंजरे में कैद हुआ है।
माना जा रहा है कि वह रात के समय शिकार की तलाश में पिंजरे में फंस गया। वनपाल चंद्रवीर सिंह और अन्य कर्मचारियों की मदद से पैंथर का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। जिसके बाद उसे मुख्यालय ले जाया गया, जहां प्रारंभिक जांच के बाद जंगल में छोड़ दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष