Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जौनपुर,19 जुलाई (हि.स.)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की प्रवेश परीक्षाएं उमानाथ इंजीनियरिंग संस्थान में सफलतापूर्वक शनिवार को सम्पन्न हुईं। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गईं। 19 जुलाई को प्रथम पाली 9:00 बजे से 11:00 बजे बीएससी के सभी प्रोग्राम में, दूसरी पाली 12:00 से 2:00 के एमबीए, एमबीए के फाइनेंस एंड कंट्रोल, एचआरडी, ई-कॉमर्स, बिजनेस इकोनॉमिक्स तथा तीसरी पाली 3:00 से 5:00 के बीच बीबीए, एलएलएम, एमसीए, इंटीग्रेटेड एमसीए, एमएससी के बायोटेक्नोलॉजी, बायो केमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के साथ-साथ कक्ष निरीक्षक एवं परीक्षा समिति के सदस्य लगातार कमरों का भौतिक निरीक्षण भी कर रहे थे। परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए प्रवेश द्वारों पर कड़ी जांच की गई। 19 जुलाई को कुल 1324 विद्यार्थियों ने परीक्षाएं दीं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर विनोद कुमार सिंह ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा संचालन समिति के सदस्य प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. प्रमोद यादव, प्रो. राजकुमार सक्रिय रूप से परीक्षा प्रक्रिया को संचालित करने में लगे रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव