आपदा प्रभावित सड़कों की बहाली में लोनिवि नाकाम: रजत ठाकुर
प्रदेश भाजपा मीडिया सहप्रभारी रजत ठाकुर।


मंडी, 19 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश भाजपा मीडिया सहप्रभारी रजत ठाकुर ने कहा कि 30 जून की रात को क्षेत्र में भारी तबाही हुई है। जिसके कारण जहां लोगों का भारी नुकसान हुआ है, वहीं सड़कें, पानी व बिजली भी इससे प्रभावित हुए है। उन्होंने कहा कि इतने दिन का समय हो गया है लेकिन अभी तक लोनिवि बहुत सड़कों को खोलने में नाकाम रहा है ।

उन्होंने कहा कि धर्मपुर के साथ लगती सड़क जो स्योह संधोल सुजानपुर व मढ़ी कमलाह संधोल सुजानपुर के लिए जाती है पिछले 19 दिनों से बंद है और इसे खोलने में लोनिवि पूरी तरह से विफल रहा है। इसका खामियाजा धर्मपुर की जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने इसके साथ दर्जनों ऐसी सड़कें है जो अभी भी बंद है और विभाग केवल कांग्रेस के लोगों को लाभ पंहुचाने में जुटा है।

उन्होंने कहा कि जो मशीनें इन सड़कों को खोलने के लिए लगाई है वह सारी की सारी कांग्रेस के लोगों की है और वह सुबह नौ से शाम पांच बजे तक ही कार्य करते है उसके बाद नहीं करते है जिसके कारण सड़कें समय पर बहाल नहीं हो पा रही है । वहीं उन्होंने कहा कि जो टैंडर ठेकेदारों ने लोनिवि मंडल धर्मपुर में डाले है, उन्हें जानबुझकर लोनिवि के अधीक्षण अभियंता व अधिशाषी अभियंता खोल नहीं रहे है, क्योंकि उनमें जो रेट है वह बहुत कम है और जो कांग्रेस के लोगों से काम करवाया जा रहा है वह बहुत ज्यादा रेट पर करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जो जलशक्ति विभाग ने भ्रैंड नाले को खोलने का ठेका दिया है वह भी अपने चहेतों को दिया है और वहां से जो मक निकल रहा है उसे एनएच कंपनी को बेचा जा रहा है । जबकि जो यहां से मक निकला है उसकी जलशक्ति विभाग को आक्सन करनी चाहिए थी, वैसा नहीं हो रहा है यह सब अपने चेहते को लाभ पंहुचाने के लिए हो रहा है।

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है वह इस मामले को गंभीरता से लें और इसकी जांच करवायें ताकि जो यहां भ्रष्टाचार हो रहा है उसमें लगाम लग सके। उन्होंने कहा कि ऐसा ही हाल जलशक्ति विभाग व बिजली विभाग में भी है उन्होंने इसकी निष्पक्षता से जांच की मांग की है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा