Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 19 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेन्द्र कौशिक ने शनिवार को
काठ मंडी स्थित आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नव-निर्मित कंप्यूटर प्रयोगशाला
का उद्घाटन किया। उन्हाेंने कहा कि आज के तकनीकी युग
में कंप्यूटर शिक्षा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव बन चुकी है। इसी उद्देश्य से
हर क्षेत्र में कंप्यूटर का बढ़ता उपयोग यह सिद्ध करता है कि आधुनिक शिक्षा बिना तकनीकी
दक्षता के अधूरी है।
उन्होंने कहा कि आर्य समाज प्रारंभ से ही समाज सुधार, शिक्षा
और राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाता आया है। महर्षि दयानन्द सरस्वती द्वारा
सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध छेड़ी गई चेतना आज भी प्रासंगिक है और प्रेरणादायक बनी
हुई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य समाज के सदस्य सूरजभान ने की। मंच संचालन शिक्षिका
नीलम ने किया। आर्य समाज के प्रधान धर्मप्रकाश, मंत्री कपिल देव, अरुण दहिया,
प्रताप सिंह शास्त्री, राजपाल दहिया, प्राचार्य नरेन्द्र सिंह, सतबीर सरोहा, प्रवीण
दहिया, देवेन्द्र दहिया ने अतिथि का स्वागत किया। नन्हे कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग
सांस्कृतिक कार्यक्रम ने वातावरण को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम में शिक्षक सतेन्द्र,
चांदकौर, मंजू, सोनिया, नीरू, रजवंत कौर, सीमा, तस्वीर, संतोष, बबीता, दिलावर, जसबीर
सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना