वीर गैंद सिंह महाविद्यालय पखांजूर में प्रवेश हेतु 31 जुलाई ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
वीर गैंद सिंह महाविद्यालय पखांजूर


जगदलपुर, 19 जुलाई (हि.स.)। शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय जगदलपुर से संबंध शासकीय वीर गैंद सिंह महाविद्यालय पखांजूर के (बीए, बीएससी, बी कॉम) तृतीय वर्ष में प्रवेश लेने वाले नियमित और अमहाविद्यालयीन विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर महाविद्यालय में सीट रिक्त रहने की स्थिति में प्रवेश लिया जाएगा और (बीए, बीएससी, बी कॉम) प्रथम वर्ष की तृतीय सूची की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2025 तक है, विद्यार्थीगण सूचना पटल का अवलोकन करें । प्रवेश के समय समस्त दस्तावेजों की मूलप्रति और दस्तावेजों की द्वितीय प्रति एक सेट के साथ आवेदक प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते हैं। ओपन काउंसलिंग की तिथि 25 जुलाई 2025 को समय 10 बजे से 12 बजे के मध्य आवेदन लिया जाएगा और रिक्त सीट पर मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा, विद्यार्थीगण समय का विशेष ध्यान रखें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे