दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार घायल
इलाज रात घटना में घायल युवक


पूर्णिया, 19 जुलाई (हि.स.)।

टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गिद्धा गांव के एसएच 65 ड्रेनेज पुलिया के पास दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया, जबकि दूसरा बाइक सवार भागने में सफल हो गया है । मौके पर स्थानीय लोगों ने घायल को रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है ।

युवक टीकापटी थाना क्षेत्र का भीम जायसवाल बताया जा रहा है । पुलिस मामले की छानबीन में जूटी है । घटना के बारे में पीडित का साथी धीरो शर्मा ने बताया कि वह अपने साथी भीम जायसवाल के साथ रूपौली ऑटो के शोरूम जा रहा था । तभी ड्रेनेज के पास सामने से आ रही बाइक अचानक वापस मुड गई, जिससे उसकी बाइक अगले बाइक के पीछे से टकरा गई, जिससे उसकी बाइक का संतुलन बिगड गया तथासहित वेदोनों सडक पर गिरकर उसका दोस्त बुरी तरह से घायल हो गया । उधर अगली बाइक को बाइक सवार लेकर फरार हो गया । इधर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह